अमरावती/दि.8-महाराष्ट्र शासन के मुख्यमंत्री उद्योजक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत उद्योजकता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, अमरावती, महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र अमरावती व संत गाड़गे बाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, प्रकल्प अधिकारी मोहिनी वईलकर, विभागीय अधिकारी राजेश सूने, प्रदीप इंगले व विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील आदि उपस्थित थे.
राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सुशिक्षित युवक-युवतियों की बढ़ती संख्या व उद्योग व्यवसाय क्षेत्र में उपलब्ध होने वाले स्वयं रोजगार एवं रोजगार के नये अवसर को ध्यान में रखते हुए उद्योजकताको गति देने के लिए केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योजक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम यह स सेक्टर के जिन उद्योजकों को लोन बैंक द्वारा मंजूर हुआ है, ऐसे उद्योजकों को समुपदेशन व उद्योग बढ़ाने के लिए गति देने वाला प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य व्यवसाय शुरु करने के लिए कर्ज वितरीत हुए युवक-युवतियों को प्रशिक्षण,उन्हें विविध शासकीय योजनाओं की जानकारी देने व स्वयंरोजगार निर्माण करने के लिए कौशल्य युक्त प्रशिक्षण देना था. इस प्रशिक्षण में अमरावती जिले के शहरी व ग्रामीण भाग से कुल 33 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया.