अमरावतीमुख्य समाचार

उद्यमिता यात्रा पहुंची शहर

बचत भवन में किया गया नव उद्योजकों का मार्गदर्शन

अमरावती/दि.21– स्वरोजगार एवं व्यवसाय कौशल्य को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ नव व्यवसायियों को व्यवसाय करने हेतु पूंजीनिवेश उपलब्ध कराने के लिए महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग, महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास सोसायटी तथा यूथ एड फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से आयोजीत उद्यमिता यात्रा 2022 का आज अमरावती में आगमन हुआ. जहां पर इस यात्रा का बचत भवन में स्वागत किया गया और इस समय बचत भवन में आयोजीत कार्यक्रम में क्षेत्र के नव उद्योजकों व व्यवसायियों का मार्गदर्शन किया गया.
बता दें कि, यह यात्रा विगत 10 मई को मुंबई से शुरू हुई है, जो आगामी 20 जून को पुणे पहुंचकर समाप्त होगी. इन चालीस दिनों के दौरान यह यात्रा राज्य के 36 जिलों से होकर गुजरेगी और 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 40 प्रशिक्षकों के जरिये 4 हजार उद्योजकों का मार्गदर्शन किया जायेगा. इस हेतु प्रत्येक जिले में यूथ एड फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा.
इस उद्यमिता यात्रा के अमरावती आगमन अवसर पर आयोजीत कार्यक्रम में अध्यक्ष के तौर पर जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा तथा प्रमुख अतिथी के तौर पर निवासी उपजिलाधीश आशिष बिजवल, यूथ एड फाउंडेशन की अध्यक्ष मधु मध्यम, जिला व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण अधिकारी विसाने, जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक पूरी, एनयूएलएल की सहायक आयुक्त प्राची कचरे, मायुम के जिला समन्वयक सोसे, कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन अधिकारी श्रीमती पवार, यूथ एड संस्था के जिला समन्वयक चंद्रशेखर डोईफोडे, मनोज भोसले, सुचिता बर्वे, जेसीआय अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस की अध्यक्ष वैशाली जाधव व सदस्य आशिष देशमुख उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन का शहर सहित जिले के अनेकों व्यवसायियों ने उपस्थित रहकर लाभ लिया.

Related Articles

Back to top button