अमरावती

रोटरी क्लब ऑफ इंद्रपुरी का पदग्रहण समारोह

सागर बुटे बने अध्यक्ष, सचिव पद पर मिलन शाह

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – रोटरी क्लब ऑफ इंद्रपुरी यह एक सामाजिक संस्था है. इस संस्था के माध्यम से सेवा की जाती है और यही इसका मूल उद्देश्य है. 1 जुलाई को रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी का पदग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर सागर बुटे व सचिव पद पर मिलन शाह की नियुक्ति की गई और कार्यकारिणी का भी गठन किया गया.
नवनियुक्त अध्यक्ष सागर बुटे ने अपने आगामी कार्यकाल के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया. जिसमें खासतौर पर क्लब का महत्वपूर्ण प्रकल्प रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, पौधारोपण, नेत्रजाच कैम्प, दंत जाच कैम्प, साइकिल वितरण, राशन वितरण तथा आरसीसी चोरमाउली गांव में विविध विकास कार्य, अस्पताल मेें उपकरण भेंट, पोलिओ अवरनेस, आर्थोपेडिक लाइब्ररी व महिला सक्षमीकरण जैसे आदि प्रोजेक्ट का समावेश है.

Back to top button