कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगी मनपा में एंट्री
उपायुक्त रवि पवार ने जारी किए आदेश
अमरावती/दि.15 – मनपा क्षेत्र मे बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मनपा आयुक्त रवि पवार ने प्रशासकीय कार्यालय क्षेत्र में आनेवाले नागरिकों के लिए नए तथा सख्त आदेश जारी किए है. इस नए आदेश के तहत अब मनपा कार्यालय में कोरोना निगेटिव लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा. अधिकारियों व कर्मचारियों को मनपा में प्रवेश के लिए पहचान दिए जाएंगे. कार्यालय में बेवजह की भीड को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया. बढते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकारी कार्यालयो में उमडने वाली भीड चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में जिलाधीश शैलेश नवाल के आदेश का हवाला देते हु मनपा कार्यालय की कामकाज की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. कईयों को अब अधिकतर आदेश व जरुरी दिशा निर्देश वाट्सअप के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. इन आदेशो का पालन करना सभी कर्मचारियों के लिए जरुरी होगा.
मनपा कार्यालय के सभी विभाग प्रमुखों को नई कार्यकारिणी के संदर्भ में सूचना जारी की जा चुकी है. नए आदेश पर तत्काल प्रभाव से अमल करने के आदेश भी प्रशासन द्बारा दिए गए है.