अमरावती

बहुजन वंचित आघाडी में प्रवेश

नांदगांव में राकॉ व बसपा के कार्यकर्ताओं ने लिया

वरूड प्रतिनिधि/दि.१६– राष्ट्रवादी कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में बहुजन आघाडी में प्रवेश किया.
तहसील में नांदगांव में बहुजन आघाडी की बैठक हाल ही में संपन्न हुई. इस समय सुशील बेले ने केन्द्र व राज्य सरकार किस प्रकार हुकुमशाही कर रही है. यह ध्यान में लाया व बालासाहेब के नेतृत्व का महत्व व उद्देश बताया. इस समय अनेक विषय पर चर्चा की गई. तब राष्ट्रीय अध्यक्ष बालासाहब उर्फ डॉ.प्रकाश आंबेडकर व अमरावती जिला महासचिव सुशील बेले के नेतृत्व पर विश्वास रखकर वंचित बहुजन आघाडी को मजबूत बनाने के लिए पंकज भगत, पवन भगत, संजय भगत, राहुल उभाडे, अनिल भगत, चेतन भगत, किरण मसाने, आशीष दहीवाडे, सूरज बंगाले, डिगांबर भगत, नितीन राईकवार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने वंचित आघाडी में प्रवेश लिया व सभी की सहमति से शाखा निरीक्षण इस पद पर संजय भगत की नियुक्ति की गई.
इस अवसर पर जिला महासचिव सुशील बेले, सलाहगार समिति के अशोक गडलिंग, श्रावण शिहाले, अमर हरले, डॉ. प्रदीप दुपारे, अरविंद गाडगे, अनिकेत रामटेके, आकाश रामटेके, रोशन गाठे, सतीश सोनुले, अनुराज कुमरे आदि कार्यकर्ताओं ने नये से प्रवेश लेनेवाले कार्यकर्ताओं को शुभकामना देकर स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button