प्रहार प्रदेशाध्यक्ष की भाजपा में एंट्री
बच्चू कडू को जोर का झटका धीरे से
* अनिल गावंडे को अकोट से थमाया कमल
अमरावती/दि. 26- अकोला जिले की प्रतिष्ठापूर्ण अकोट सीट से कांग्रेस द्वारा सुधाकर गणगणे के पुत्र महेश को टिकट घोषित करते ही भारतीय जनता पार्टी ने नया दांव खेला. बच्चू कडू के प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनिल गावंडे को पार्टी में एंट्री देकर अकोट से कमल की उम्मीदवारी घोषित कर दी. गावंडे पाटिल परसों सोमवार को लावलष्कर के साथ पर्चा दाखिल करेंगे. उल्लेखनीय है कि, अकोट से सतत दूसरी बार चुनाव जीतनेवाले धुरंधर लीडर प्रकाश भारसाकले का टिकट पार्टी ने काट दिया है. सर्वे में भारसाकले के नाम का नकारात्मक रिपोर्ट आने से उन्हें डच्चू देने का दांवा किया जा रहा है.
खबर के अनुसार आज शनिवार दोपहर 2 बजे अनिल गावंडे ने मुंबई में भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते भाजपा में प्रवेश किया. इस समय बुलढाणा के विधायक डॉ. संजय कुटे उपस्थित थे. गावंडे ने पिछली बार अकोट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में 28 हजार वोट हासिल किए थे. गावंडे का भाजपा में एंट्री लेना प्रहार जनशक्ति के बच्चू कडू हेतु जोर का झटका धीरे से माना जा रहा है.