अमरावतीमुख्य समाचार

वंचित का इंडिया में प्रवेश!

पवार से मिले आंबेडकर

मुंबई/दि.21 देश में सत्तारुढ एनडीए के विरोध में खडे किए जा रहे आईएनडीआईए गठबंधन में शुक्रवार को जहां खीचातानी नजर आ रही थी. सीट वितरण को लेकर कमलनाथ और अखिलेश यादव में जुबानी जंग हो रही थी. शनिवार को मुंबई से एक ठीक खबर आई. वंचित बहुजन आघाडी के नेता एड. प्रकाश आंबेडकर ने राकांपा शरद पवार गुट के सर्वेसर्वा शरद पवार से मुलाकात की. यह भेंट वाय.बी. चव्हाण सेंटर में हुई. इस दौरान सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहने की जानकारी देते हुए खबर में बताया गया कि सुले की पहल से ही पवार-आंबेडकर के बीच मुलाकात हो पाई है. यह भी चर्चा है कि वंचित आघाडी का आईएनडीआईए में प्रवेश लगभग तय हो गया है. बताते हैं कि दोनों नेताओं ने साथ में काफी पी. मुलाकात के बाद आंबेडकर ने पत्रकारों से बातचीत में सिर्फ इतना बताया कि सुप्रिया सुले के आग्रह पर वे काफी पीने रुक गए थे. वहां एक दर्जन लीडरान उपस्थित थे. इसलिए कोई राजनीतिक चर्चा होने की बात से उन्होंने इंकार किया. आंबेडकर एक कार्यक्रम में उपस्थित होने गए थे.

Related Articles

Back to top button