अमरावती

पर्यावरण जनजागृती अभियान की शुरुआत

लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी का उपक्रम

अमरावती/दि.23 – पर्यावरण जनजागृती हेतु अभियान की शुरुआत जिला स्टेडियम यहां से की गई. जिसमें उपस्थित मान्यवरों ने पेडों व पृथ्वी की सुरक्षा हेतु शपथ ली व एक घर एक वृक्ष का नारा दिया. जिला स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व लेडी गर्वनर कमल गवई के हस्ते पर्यावरण को लेकर एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया.
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, उद्योजक चंद्रकांत पोपट, नितिन कदम, जेष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट, सुरेश गांग, मनपा शिक्षण सभापति आशीष गावंडे, प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई उपस्थित थे. इस उपक्रम के तहत 20 हजार वृक्ष लगाकर उनका जतन किया जाएगा. वृक्षों का जतन करने वाले सौ नागरिकों को गिफ्ट वाउचर व डिजिटल प्रमाणपत्र दिए जाएंगे.
15 जुलाई तक पंजीयन करवाना होगा. अभियान में शामिल सभी लोगों का सोसायटी के अध्यक्ष प्रा. प्रमोद कुमार ने आभार व्यक्त किया. इस समय जितेंद्र सुंदरानी, अरुण आठवले, पवन वासवानी, डॉ. प्रीति गवई, सिद्धार्थ वाखडे, प्रवीण वासनिक, डॉ. प्रीति गवई, सुचिता बर्वे, जयश्री वानखडे सुषमा कोठिकर, डॉ. नयना दापोरकर, उमा दलवी, प्रगती उजगांवकर, शालिनी तायडे, वैशाली चोपडे, निलिमा देशमुख, प्रियंका तायडे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नरेंद्र गुरुदेवकर, कल्याणी गुरुदेवकर, जयदीप श्रॉफ ने अथक प्रयास किए.

डॉ. शालिनी पंडित ने दिलवायी उपस्थितों को शपथ

पर्यावरण जनजागृती कार्यक्रम दौरान पर्यावरण सुरक्षा का महत्व समझाकर डॉ. शालिनी पंडित ने उपस्थितोें को पर्यावरण की सुरक्षा करने हेतु शपथ दिलाई. इस जनजागृती अभियान में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गोवा, कर्नाटक, राजस्थान, बंगाल, महाराष्ट्र राज्य के अमरावती, अकोला, यवतमाल, पुणे, मुंबई, नासिक, अहमदनगर आदि स्थानों से 300 से अधिक वृक्ष मित्रों ने लिंक पर पंजीयन कर अभियान में शामिल हुए. उसके पश्चात 50 पौधों का रोपण कर अभियान को हरि झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की गई.

Related Articles

Back to top button