अमरावती

पर्यावरण प्रेमी इब्राहिम पठान ने किया था 20 हजार पौधारोपण का संकल्प

ताहीर पठान पूरा करेंगे बड़े भाई का अधूरा काम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६- एआईएम सोशल वेलफेयर एजुकेशन असो. व्दारा संचालित लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल और जुनिअर कॉलेज मोझरी व्दारा कोंढाली से वाडी तक 2 हजार पौधे रोपित किए गए. लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र इब्राहिम पठान ने विगत 5 जून को 20 हजार पौधे लगाने का संकल्प किया था. जिसके अनुसार अब तक 18000 पौधे लगाये गए. और अब शेष 2 हजार पौधे लगाने वाले थे. लेकिन इस प्रोजेक्ट को पूरा करते समय उन्हें डेंगू हो गया. जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई.
पर्यावरण प्रेमी इब्राहिम ने अस्पतालों, कार्यालयों, कब्रिस्तानों, स्कूलों, कॉलेजों, एनएचएआई, आईआरबी जैसे कई स्थानों पर पेड़ लगाए. लेकिन 20 हजार में से 18 हजार पौधे ही लगाकर शेष पौधे लगाने का उनका सपना अधूरा रह गया और वे अनंत में विलीन हो गए.
इब्राहिम व्दारा लिये गये 20 हजार पौधे लगाने के संकल्प को उनके छोटे भाई ने पूरा करने का फैसला किया. ऐसे में उनका हौसला बढ़ाने के लिए एनएचएआई, अटलांटा, नागपुर के जनरल मैनेजर जुनेद बेग, अमरावती के प्रोजेक्टर डायरेक्टर विलास ब्रम्हणकर, अधिकारी धागे, शाला की संस्थापिका बुश्रा पठान मॅडम, तिवसा वन अधिकारी धापड, अमन सेठ, गुरुकुंज संचालक रवि मानव, नारायण रक्षित, जनक्रांति वार्ता संचालक जावेद पठान, एआईएम उपसंचालिका रेश्मा पठान सहित कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button