एनसीसी के विद्यार्थियों की ओर से पर्यावरण जनजागृति अभियान
वैशाली गरकल के प्रयासों से गल्र्स हाईस्कूल परिसर में वृक्षारोपण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ –राष्ट्र हित के साथ समाज कल्याण के लिए एनसीसी के माध्यम से विविध उपक्रम हमेशा ही चलाए जाते है. गल्र्स हाईस्कूल कैम्प में एनसीसी के विद्यार्थियों ने पर्यावरण जनजागृति अभियान चलाया है. उच्चश्रेणी सहा. शिक्षक व एनसीसी केअरटेकर वैशाली गरकल के प्रयासों से संपूर्ण गल्र्स हाईस्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया. ४ महाराष्ट्र गल्र्स बटालियन एनसीसी अमरावती की ओर से एनसीसी विद्यार्थियों ने गल्र्स हाईस्कूल परिसर में विविध प्रजाति के ३० बड़े पेड़ लगाकर पर्यावरण जनजागृति का संदेश दिया गया. यह वृक्षारोपण कार्यक्रम १ अगस्त की सुबह ९ बजे जिप पूर्व शासकीय लडकियों की शाला कॅम्प परिसर में एनसीसी के सीओ गणेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में एनसीसी केअरटेकर वैशाली गरकल ने विद्यार्थियों के श्रमदान से चलाया.
इस अवसर पर मुख्याध्यापिका रेखा राउत, पर्यवेक्षक प्रमोद कालमेघ, शिक्षक बालकृष्ण आंधले, धन्नावत लाडोले, पवार देशमुख, विजया राउत, माधवी सावरकर, आदि शिक्षक उपस्थित थे.एनसीसी के विद्यार्थी साक्षी जोरे, वैष्णवी धरमपल्ली सहित अन्य विद्यार्थियों ने जामुन, करंज, कडू बादाम, बाबू सहित आदि ३० पेड गल्र्स हाईस्कूल के परिसर में लगाए . एनसीसी केअर टेकर वैशाली गरकल के माध्यम से विद्यार्थियों ने विविध सामाजिक उपक्रम चलाए. इस निमित्त से एनसीसी के विद्यार्थियों की प्रशंसा की जा रही है.