गाडगेबाबा गोरक्षण को पर्यावरण विशेषज्ञा की भेंट
संशोधनात्मक प्रयोग की मुक्तकंठ से की प्रशंसा
दर्यापुर/ दि. 19 – तहसील के माहुल धांडे ग्राम के गोसेवा उपक्रम स्थल पर हाल ही में पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले बडनेरा के राम मेघे इंजीनिअरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनिअर विभाग प्रमुख तथा महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रविण खांडवे व प्रा. डॉ. पी.एस. पचगाडे ने ऐतिहासिक महिमापुर के नियोजित दौरे के बाद माहुली धांडे के गाडगेबाबा गोरक्षण स्थल को भेंट देकर संस्था के कार्यो की प्रशंसा की.
इस भेंट के दौरान दोनों विशषज्ञो ने गोरक्षण के संचालक प्रा. गजानन भारसाकले ने स्वशिक्षण का इस्तेमाल कर इस स्थल पर अपनी मेहनत से वॉटर हार्वेस्टिंग, सेंद्रीय खाद निर्मिती, सब्जी, प्रदूषण मुक्त गोबरी की निर्मिती तथा औषधी वनस्पति का उत्पादन आदि की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. गोरक्षण स्थल पर लम्पी रोग पर नैसर्गिक वनस्पति का उत्पादन कर इसके जरिए उपचार योजना सिद्ध कर शासनस्तर पर दाखिल किए पेटेंट के लिए इन विशेषज्ञो के दल ने प्रा. भारसाकले को शुभेच्छा दी. गोरक्षण के सहसचिव उमेश इंगले ने सभी मान्यवरो का तथोचित स्वागत कर आभार माना.