अमरावती

स्व.दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय में पर्यावरण पूरक व्याख्यान

रत्नदीप वानखडे ने किया मार्गदर्शन

नांदगांव पेठ/दि.1-यहां स्व. दत्तात्रेय पुसदकर कॉलेज ऑफ आर्ट्स के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत हेल्प फाउंडेशन अमरावती की ओर से प्रकृति में सांपों का महत्व, प्रकृति में सांपों का महत्व विषय पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत बताया. प्राथमिक चिकित्सा, सांपों के बारे में अंधविश्वास पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में हेल्प फाउंडेशन अमरावती के अध्यक्ष रत्नदीप वानखेड़े उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी. आर. जाधव ने की. मंच पर पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष मोरेश्वर इंगले, आतिश भीमके, शुभम गायकवाड, मनोज हटवार आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आरंभ में शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ. श्रीकांत माहुलकर ने इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे की भूमिका बताते हुए अतिथियों का परिचय कराया. रत्नदीप वानखेड़े ने अपने व्याख्यान में कहा कि सांप पशु प्रकृति का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह किसानों के लिए बहुत उपयोगी है लेकिन समाज में सांपों के बारे में कई अंधविश्वास हैं, सांप दुश्मन नहीं बल्कि मनुष्य का मित्र है और कैसे करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी सभी उपस्थित लोगों को आकस्मिक सर्पदंश की स्थिति में प्राथमिक उपचार दें. इस अवसर पर आतिश भिमके ने भी छात्रों को सांपों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में प्रा. राजेश ब्राह्मणे, डॉ. सुनीता बालापुरे, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. सुभाष पवार, डॉ. पंकज मोरे, ज्ञानेश्वर बारस्कर, विनायक पावड़े, दिलीप पारवे, अनिल शेवतकर, राहुल पांडे, रवीन्द्र भेंडे एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीकांत माहुलकर ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तिरमनवार ने किया.
0000

Related Articles

Back to top button