अमरावती

ठेका नियुक्त सफाई कर्मियों का इपीएफ तत्काल भरा जाए

युकां शहराध्यक्ष नीलेश गुहे ने उठाई मांग

अमरावती/दि.8 – युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नीलेश गुहे ने मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, मनपा द्बारा एसआरपीएफ-वडाली प्रभाग क्रं. 9 में दैनंदिन सफाई कामगार का ठेका राष्ट्रमाता जिजाउ महिला बचत गट को दिया गया है. परंतु इस ठेकेदार एजेंसी द्बारा शुरुआत से ही अपने सफाई कामगारों का इपीएफ नहीं भरा गया है. जबकि सफाई कमगारों के वेतन से इपीएफ की कटौति बराबर की जा रही है. ऐसे में पूरा अंदेशा है कि, ठेकेदार कंपनी द्बारा इन पैसों का विगत साढे तीन वर्षों से गबन किया जा रहा है. अत: पूरे मामले की जांच करने के साथ ही ठेकेदार एजेंसी को कर्मचारियों का इपीएफ अदा करने के बारे में निर्देशित किया जाना चाहिए.
इस ज्ञापन में नीलेश गुहे ने यह भी कहा कि, संबंधित ठेकेदार एजेंसी से इस बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल वाले जवाब दिए जाते है. वहीं मनपा का प्रशासन विभाग कामगारों का इपीएफ भरे बिना संबंधित ठेकेदार के बील अदा नहीं कर सकता. लेकिन इसके बावजूद इस ठेकेदार एजेंसी के बील लगातार अदा हो रहे है. साथ ही ठेकेदार द्बारा कामगारों को यह धमकी भी दी जा रही है कि, अगर उसके देयक से मनपा द्बारा पैसे काटे जाते है, तो वह इसकी वसूली कामगारों के मासिक वेतन से करेगा. ऐसे में पूरे मामले की सघन जांच होनी चाहिए और इसे लेकर सफाई कामगारों को आवश्यक जानकारी भी दी जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button