अमरावती

शहरी-ग्रामीण भाग की स्वास्थ्य यंत्रणा सुसज्ज करें

विधायक रवि राणा का मोर्शी व नेरपिंगलाई के कोविड मरीजों के साथ संवाद

मोर्शी/दि.7 – जिले की स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा लेकर कोरोना मरीजों से संवाद साधकर उनकी व्यथा व वेदना जानने के लिये विधायक रवि राणा व्दारा जिला दौरा शुरु किया है. रविवार को विधायक रवि राणा ने नेरपिंगलाई के कॉरोन्टाइन सेंटर को भेंट दी. इस क्वॉरंटाइन सेंटर की क्षमता 25 बेड की होकर फिलहाल यहां पर 4 मरीज भर्ती होने की बात दिखाई दी. तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. जयस्वाल, पर्यवेक्षक निंभोरकर,डॉ.खडसे,डॉ.पंचबोले,सरपंचा सविता खोडस्कर, सोनाली नवले, अमोल वानखडे, प्रदीप अलोने, निलेश मावले से चर्चा कर विधायक रवि राणा ने यहां की व्यवस्था देखी. कोरोना के पहले व दूसरी लहर से सबक लेकर भविष्य में आने वाली तीसरी लहर से बचाव करने के लिये किन-किन साधनों की आवश्यकता है उसकी सूची देने के निर्देश इस समय विधायक राणा ने दिये. वहीं आवश्यक सामग्री सांसद नवनीत राणा के माध्यम से पीएम केयर फंडर से आपूर्ति किये जाने का अभिवचन विधायक राणा ने संबंधित वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामपंचायत प्रशासन को दिये.
पश्चात विधायक रवि राणा ने मोर्शी के कोविड सेंटर को भेंट दी. इसकी क्षमता 45 बेड की होने के साथ ही यहां कोरोना के 13 व सारी के 7 मरीज दिखाई दिये. यहां पर तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. जयस्वाल, डॉ. कोरडे, सुजित वानखडे, देवघरे मॅडम, एपओ ठाकरे आदि के साथ उन्होंने सीधे कोविड वार्ड में जाकर मरीजों से संवाद साधा व उनकी दिक्कतें जानी. स्थानीय नगरसेवक योगेश गणेश्वर व मिलिंद पन्नासे व्दारा इस जगह पर निकृष्ठ दर्जे का भोजन होने व पानी की व्यवस्था अधूरी होने की शिकायत करते ही विधायक रवि राणा ने अधिकारियों की क्लास ली.
इस दौरे में विधायक रवि राणा के साथ जयंत वानखडे, जिलाध्यक्ष जितू दुधाने,दीपक जलतारे,मंगेश कोकाटे,पवन हिंगणे,शुभम उंबरकर, राहुल काले, दीपक ताथोड, सचिन सोनोने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button