एरंडगांव/दि.29- मांजरी म्हसला केंद्र की सन 23/24 सत्र के अगस्त महीने की शिक्षण परिषद हाल ही में जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला एरंडगांव में संपन्न हुई. इस शिक्षण परिषद में अध्यक्ष के रुप में विधायक कल्पना ठाकरे व प्रमुख अतिथि के रुप में शाला व्यवस्थापन समिति उपाध्यक्ष रवींद्र मोटघरे,सत्कारमूर्ति प्रशांत गुल्हाने उच्चश्रेणी मुख्याध्यापक, कमलाकर कदम, सूरज मंडे मंचासीन थे. संचालन प्रशांत सापाने ने व प्रास्ताविक रवींद्र गजभिये ने तथा आभार प्रदर्शन गजानन वाके ने किया.
परिषद में सर्वप्रथम उच्चश्रेणी मुख्याध्यापक प्रशांत गुल्हाने का स्वेच्छानिवृत्ति निमित्त केंद्र की ओर से शाल, श्रीफल व भेंटवस्तु देकर सत्कार किया गया. साथ ही एरंडगांव स्कूल की ओर से बोधी वृक्ष व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. वहीं केंद्र के सभी मुख्याध्यापकों का स्वागत गुलाब पुष्प देकर किया गया. केंद्र प्रमुख कल्पनाताई ठाकरे ने प्रमुख रुप से अध्ययन, अध्यापन, विविध शासकीय योजना व सर्वेक्षण एवं अन्य शासकीय बातों की समीक्षा लेकर उस पर मार्गदर्शन किया.
शिक्षण परिषद की सफलतार्थ केंद्र के सर्वश्री रवी गजभिये, प्रशांत सापाने, गजानन होलकर, गजानन वाके, हर्षमाला मासोतकर, सूरज मंडे, संजय नेवारे, अनिल देशमुख, मनोज भांदर्गे, दीपिका अर्बाल, प्रियंका राणे, शिवहरी मुघल, हेमलता भिमटे, जितेंद्र यावले, सतीश डोंगरे, उमेश ठाकरे, राजेंद्र काले, किशोर गणवीर, पवन मसराम, राजेंद्र देशमुख, धनाजी चव्हाण, अजय गावंडे, विजय चव्हाण, उज्वला भडांगे, सुषमा गिरी, रेखा बोकडे, प्रेरणा पेठे, अनिता जोशी, ज्योती जगताप, अर्चना कवाने, स्वाती पोकले, अर्चना बैतूले, अनघा भोपले, प्रणिता मनगुले, राखी सरोदे, सविता खडसे, राहुल आकोडे आदि उपस्थित थे.