अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदाता सूची में हुई गडबडियों को तत्काल किया जाये दूर

आजाद समाज पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.23 – आगामी 26 अप्रैल को अमरावती संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव हेतु तैयार की गई मतदाता सूचियों में बडे पैमाने पर गडबडियां है. कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है. साथ ही अब भी कई मतदाताओं के घरों तक वोटर स्लिप नहीं पहुंच पायी है. ऐसे में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मतदाता सूची में रहने वाली गडबडियों को तत्काल दूर किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन आजाद समाज पार्टी द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया.
इस निवेदन में कहा गया कि, एक ओर तो निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढाने हेतु जनजागृति की जा रही है. वहीं दूसरी ओर निर्वाचन विभाग के स्थानीय अधिकारियों द्वारा मतदाता पहचान पत्र रहने के बावजूद भी मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियोें से गायब कर रहे है. यह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है. जिसकी सघन जांच होने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करते हुए उन्हें वोटर स्लिप भी प्रदान की जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button