अमरावतीमहाराष्ट्र

ईएसआईसी का अमरावती में हो अस्पताल

भाजयुमो ने सीएम शिंदे को भेजा निवेदन

* श्रमिकों को हो रही परेशानी
अमरावती/दि.13– भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सौरभ रत्नपारखी ने ईएसआईसी के निजी अस्पतालों की मान्यता का दायरा बढाकर अस्पतालों की संख्या बढाने की मांग की हैं. रत्नपारखी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र भेजा हैं. जिसमें कहा गया कि अस्पताल नहीं होने से श्रमिकों को अकोला और नागपुर भागना पडता है. भाजपा नेता ने अपने निवेदन की कॉपी उपमुख्यमंत्री और श्रममंत्री, स्वास्थ मंत्री को भी भेजी है.
निवेदन में कहा गया कि जिले में कर्मचारियों के लिए राज्य बीमा निगम नियुक्त अस्पतालों की कमी है. जिससे ईएसआईसी की सुविधा नहीं मिलती. दवाईयां नहीं मिलती. अमरावती के अधिकांश कर्मचारियों को मजबूरी में निजी अस्पतालों में अपने खर्च से उपचार करवाना पडता है. उसी प्रकार यहां उपचार न रहने पर नागपुर दौडना पडता है. अतः अमरावती में संलग्न अस्पतालों की संख्या बढाने की मांग रत्नपारखी और उनके साथियों ने की.

Related Articles

Back to top button