१.९ करोड लगेगी लागत
अमरावती/ दि.१०- शहर के भिडभाड वाले ६ स्थानो पर एस्पिरेशनल टॉयलेट्स का निर्माण किया जाने वाला है. इस पर मनपा प्रशासन करीबन १ करोड ९ लाख रूपये खर्च करने वाला है. इसके लिये निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है. काम की शुरूआत के निर्देश जारी होते ही ६ माह की कालावधि मे यह टॉयलेट जनता के लिये शुरू हो जायेगे.
पर्यटन, सांस्कृतिक और धार्मिक द़ृष्टी से महत्वपूर्ण माने जाने वाले शहरो मे आकांक्षी स्वच्छता गृह निर्माण करणे सूचना केंद्रीय गृहनिर्माण तथा शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्य शासन को दिए थे. इस निमित्त स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान के राज्य संचालक द्वारा मनपा व नगरपरिषद से वर्ष २०२२ मे प्रस्ताव मांगा गया था. अमरावती मनपा द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है. इस पर निविदा प्रक्रीया शुरू है. शहर मे शेगांव नाका, वेलकम पॉईंट, अंबादेवी मंदिर के सामने, राजकमल चौक, मालटेकडी व साईनगर चौक में एस्पिरेशनल टॉयलेट्स का निर्माण किया जाने वाला है. शौचालय इमारत के बाहर प्रवेश द्वार के सामने फ्लडलाईट / मर्क्युरी वेपर लाईट की सुविधा रहेगी. एसएमएस अथवा आयसीटी प्रणाली पर आधारित अभिप्राय दर्ज करणे की व्यवस्था भी रहेगी. शौचालय का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया होना भी अनिवार्य है. ऐसे एस्पिरेशनल टॉयलेट्स की प्रत्येक सीट को २.५० लाख रूपये निधि दी जाने वाली है.
एस्पिरेशनल टॉयलेट्स में क्या?
शौचालय की फरशी और दीवार स्वच्छ रेहेनी चाहिए. कम उंचाई, भारतीय पध्दती का शौचालय हो, परिसर मे पौधारोपण रहे, विज्ञापन के लिये जगह आरक्षित रखी जाए, हॅडड्रायर व पेपर नेपकीन की सुविधा हो, महिला शौचालय में सॅनिटरी नेपकीन वेडींग मशीन रहनी चाहिए, इन्सिनरेटर अथवा सॅनिटरी नेपकीन डिस्पोजल व कहीभी चिपक सके ऐसा स्टीकर्स/ पोस्टर्स डस्टबीन रहे.
छह स्थानो पर होगा निर्माण
शहर के भीडभाड वाले ६ स्थानो पर एस्पिरेशनल टॉयलेट्स का निर्माण किया जाने वाला है. इसके लिए निर्माण विभाग की तरफ से निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है. इस पर करीबन १ करोड का खर्च अपेक्षित है.
डॉ.प्रवीण आष्टीकर, आयुक्त मनपा