अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वामी विवेकानंद जयंती पर निबंध व चित्रकला स्पर्धा

रामकृष्ण स्वामी विवेकानंद समिति का उपक्रम

अमरावती/ दि.21-स्वामी विवेकानंद जयंती देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है. रविवार 19 जनवरी को स्थानीय विवेकानंद कॉलोनी स्थित विवेकानंद ग्रंथालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर निबंध व चित्रकला स्पर्धा का आयोजन रामकृष्ण विवेकानंद समिति की ओर से किया गया था. स्पर्धा का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत दुबे के हस्ते दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन कर किया गया.
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष प्रा. शरद बंड, ग्रंथालय समिति सचिव प्रा. डॉ. मंगेश निर्मल, ग्रंथपाल महेंद्र देशपांडे, साईबाबा विद्यालय के शिक्षक ज्ञानेश्वर टाले, शिक्षिका नियति पवार, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. स्पर्धा में अनेक शालाओं के छात्र-छात्राओं ने सहभाग लिया. कक्षा 8 वीं व 10 वीं की छात्र-छात्राओं ने ‘स्वामी विवेकानंद का राष्ट्रीय प्रेम’ तथा ‘युवाओं हेतु स्वामी विवेकानंद के कार्य ’ विषय पर निबंध लिखे. वहीं कक्षा 5 वीं व 7 वीं की छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित चित्रकला स्पर्धा में सहभागी छात्र-छात्राओं ने महापुरूषों के चित्र साकार किए. इस समय शहर की विविध शालाओं के शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button