अमरावती

ईएसएसबी फैशन बुटिक का शुभारंभ

सुलभा खोडके ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अमरावती/दि.11 – मैं एक बेटी की मां हूं. इस कारण ईएसएसबी फैशन बुटिक से मेरा पुराना रिश्ता है. मेरी बेटी के साथ मैंने करीब तीन चार बार खरीददारी की. अब मैं इस ईएसएसबी फैशन बुटीक की ग्राहक के रुप में खुद को भूत परिवार का हिस्सा मानती हूं. यहां जिस प्रकार का फैशनेबल कलेक्शन उपलब्ध है वह आज के दौर में युवाओं को काफी लुभा रहा है. आनेवाले समय में ईएसएसबी फैशन बुटिक की पांच नहीं बल्कि दस शाखाएं अमरावती में स्थापित हो, ऐसी शुभकामनाएं विधायक सुलभा खोडके ने दी.
स्थानीय जयस्तंभ चौक पर भूत परिवार ने स्थानातंरित ईएसएसबी फैशन बुटिक का रविवार की दोपहर 12 बजे विधायक सुलभा खोडके के हाथों उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के अवसर पर भूत परिवार को शुभकामनाएं देते हुए विधायक खोडके बोल रही थी. नगर वाचनालय रोड पर स्थित 600 वर्ग फीट में फैशन का नया दालान ईएसएसबी फैशन बुटिक का साल 2015 में शुभारंभ किया गया था. देखते ही देखते पांच वर्ष की अवधि में ईएसएसबी फैशन बुटिक संपूर्ण विदर्भ का सबसे बडा फैशन बुटिक बन गया है. शहर के मध्यस्थल में जयस्तंभ चौक पर पांच हजार स्केयर फीट का यह विदर्भ का पहला बुटिक है, जो सहकार भवन से स्थानातंरित होकर जयस्तंभ चौक में शुरु हुआ है.
फैशन की इस चकाचौंध भरी दुनिया में मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता,आदि महानगरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं एवं नई-नई बदलती फैशन का अमरावतीवासी ईएसएसबी फैशन बुटिक में आनंद ले सकेंगे. विगत 21 सालों से फैशन बुटिक की इस दुनिया मतें स्वास्तिका योग भूत काफी योगदान रहा है. ईएसएसबी फैशन बुटीक में जाने-माने फैशन डिजाइनर्स विकास सेजल, कनोही, पंकज एडं निधि, दिव्यम मेहता के पेर्टन से मिलते जुलते रेडिमेड लहंगा, कस्टमाइज लहंगा, शादी एवं अपनी स्टाइल से सिलाई कर सकेंगे. बुटिक में चुनिंदा शहरों से नए फैशन की साडियां, लहंगा, सलवार सूट, कुर्तीज, बैग्स एवं फैशन ज्वेलरी उपलब्ध रहेगी. संपूर्ण में इस तरह का यह पहला बुटिक शुरु हुआ है.
उद्घाटन अवसर पर संचालिका स्वास्तिका योग भूत, योग भूत के अलावा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख, नवलकुमार भूत, पुष्पादेवी भूत, समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, मगनभाई बाठिया, अनूप भूत, प्रकाशचंद भूत, पुरुषोत्तम पसारी, चंद्रशेखर पसारी, डॉ. रवि चोरडिया, डॉ. उल्लास संघई समेत शहर के गणमान्यों ने उपस्थित रहकर भूत परिवार को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button