अमरावती

जरुरतमंदों को जीवनावश्यक वस्तुओं का किया जाएगा वितरण

गडगडेश्वर महाराज मंदिर में रुद्राभिषेक व महाआरती का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – राज्य के जलसंपदा व शालेय शिक्षा कामगार राज्यमंत्री और प्रहार जनशक्ति संगठन के संस्थापक बच्चू कडू का जन्मदिवस 5 जुलाई को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा. इस दौरान शहर के प्राचिन श्री गडगडेश्वर मंदिर में सुबह 9 बजे महाआरती की जाएगी. इसके अलावा जिले सहित संपूर्ण विश्व से कोरोना महामारी नष्ट हो, इस उद्देश्य से श्री आनंदेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया जाएगा. इसके अलावा शहर व जिले में कोरोना लॉकडाउन से भुखमरी के संकट में घिरे जरुरतमंद लोगोें को अनाज की 101 कीट वितरीत की जाएगी व 51 विविध प्रजातियों के पौधा रोपण किया जाएगा. साथ ही कोरोना महामारी के दौर में कोरोना मरीजों व मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही दिन रात काम करने वाले शासकीय, वैद्यकीय, निमशासकीय व अन्य विभाग के कोरोना योद्धा, सामाजिक कार्यकर्ता के हाथों सत्कार कर प्रमाणपत्र व मास्क का विरतण किया जाएगा. इसके अलावा 101 किसानों को ताडपत्री का वितरण किया जाएगा. जिले के नागरिकों से कार्यक्रम का लाभ और अपनी शिकायतों का निराकरण करने के संबंध में संपर्क करने का आवाहन प्रहार कार्यकर्ता राहुल उर्फ गोलू पाटील व पराग गणथडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button