अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजीलैंड मार्केट में करें पुलिस चौकी स्थापित

पेट्रोलिंग बढाने की भी मांग

* बिजीलैंड व्यापारी संगठन ने डीसीपी सागर पाटिल को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. 16– रविवार 14 जनवरी की रात बिजीलैंड मार्केट में अज्ञात चोरों ने 11 दुकानों में सेंध लगाकर नकद राशि उडा ली थी. चोरी की इस घटना में 5 में से 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए. तेजी से कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन का बिजीलैंड व्यापारी एसोसिएशन ने आभार माना. इस तरह की चोरी की घटना दोबारा न होने के लिए मार्केट में पुलिस चौकी स्थापित करने और पेट्रोलिंग बढाने की मांग पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल को सौंपे ज्ञापन में की है.

बिजीलैंड में एक साथ 11 दुकानों में रविवार की रात चोरी हुई थी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बिजीलैंड व्यापारी संगठन की ओर से शहर पुलिस प्रशासन का आभार माना गया. संगठन की ओर से कहा गया है कि इसके पूर्व भी सीटीलैंड व बिजीलैंड में चोरी की घटनाएं घटित हुई है. चोरी की इन घटनाओं को उजागर करने के लिए पुलिस व्दारा विशेष अभियान चालाया जाना चाहिए. साथ ही रविवार को हुई चोरी की घटना के फरारा दो आरोपियों की भी तत्काल खोज की जाए. कपडा मार्केट में सबसे बडा हब कहलाने वाले बिजीलैंड की सुरक्षा को देखते हुए रात के समय विशेष रुप से पेट्रोलिंग बढाने की मांग भी व्यापारियों ने की. ज्ञापन सौंपने वालों में बिजीलैंड व्यापारिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संतोष सबलानी, सचिव बंटी पारवानी, कोषाध्यक्ष जय तेजवानी, सुनील बुधलानी, नीलेश सिरवानी, राजकुमार गंगवानी, रोशन लाला, सुरेश केवलरामानी, धीरज पिंजानी, सुमित लालवानी, हरिश पुरसवानी, हिरालाल पंजाबी, शिव चावला, धर्मेंद्र हरवानी, बिट्टू संतवानी, रमेश लाला सिरवानी समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी व व्यापारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button