साई नगर में बिजली आपूर्ति 10 दिन में सुचारू करे

तुषार भारतीय व चेतन गावंडे कि मांग

* महावितरण को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.24 पुर्व मनपा स्थायी समिती सभापति तुषार भारतीय और पुर्व महापौर चेतन गावंडे ने 10 दिन में साई नगर क्षेत्र की बिजली आपूतिर्र् सुचारू रूप से किए जानें की मांग महावितरण से कि है. जिसमें इस आशय का निवेदन शुक्रवार को अर्बन डिविजन के अधिक्षक अभियंता संजय सराटे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया की साई नगर क्षेत्र में पिछले पखवाडे से चल रही बिजली की आंख मिचौली से नागरिको को परेशानी का सामना करना पड रहा है 10 दिन में बिजली की समस्या को दुर कर सुचारू रूप से बिजली की आपुर्ति कि जाए इस पर अधिक्षक अभियंता संजय सराटे ने जल्द ही बिजली कि समस्या को हल करने का आश्वसन दिया इस समय अभियंता श्रीराव, अभियंता सांबर, भाजपा पदधिकारी प्रशांत शेगोकार,राजेश शेगोकार सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button