अमरावती

मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापति करें

वंचित बहुजन आघाडी की मांग

  • मनपा आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२मनपा के बजट में 10 करोड और 25 करोड का राज्य सरकार का अनुदान प्राप्त कर मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों में सर्वसुविधा युक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निर्मिती व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग वंचित बहुजन आघाडी की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन देकर की गई है.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी को एक साल का अवधि बीत चुका है. बावजूद इसके मनपा प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवा को विविध संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए अपडेट प्रणाली स्थापित नहीं की है. यहां तक की वैकल्पिक प्रावधान भी नहीं किया गया है. मनपा की लचर कार्यप्रणाली से कोरोना संक्रमित मरीज, मतृकों का आंकडा भी नहीं है. होम आयसोलेशन भी रामभरोसे चल रहा है. मनपा की ओर से 10 करोड का बजट व सरकार से मिले 25 करोड का अनुदान का प्रावधान करते हुए शहर के 22 प्रभागों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या करवानी चाहिए. प्रत्येक प्रभाग में अत्याधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लैब, एम्बुलेंस, मोबाइल वैन, डेंटल क्लिनिक, मनपा की स्वतंत्र ब्लड बैंक प्रणाली को क्रियान्वित की जाए अन्यथा मनपा आयुक्त के कक्ष में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

Related Articles

Back to top button