बाळासाहब शिवसेना पार्टी की शाखा गांव-गांव में स्थापना करें
जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने कहा
दर्यापुर/दि.27 – बालासाहब की शिवसेना पार्टी की शाखा गांव-गांव में स्थापित करें व बूथ प्रमुखों की नियुक्ति करें, ऐसा जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट ने कहा. वे आज दर्यापुर तहसील के शिवसैनिकों की विश्रामगृह में आयोजित समिक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में शिवसेना के ज्येष्ठ नेता रवि गणोरकर, तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, विधानसभा संगठक वैभव भांडे, उप तहसील प्रमुख पंजाब नागे, सचिन कोरडे, अतुल सगने, विलास साखरे, राहुल गावंडे, गजानन चांदूरकर, संजय राणे, रवींद्र तुपसुंदर, दीपक काठोले उपस्थित थे. जिला प्रमुख गोपाल पाटील ने आगे कहा कि, आगामी काल में खरीदी-विक्री संघ, कृषि उपज मंडी, ग्राम पंचायत व सेवा सहकारी सोसायटी के पदाधिकारियों से भेंटकर संगठना को मजबूत करें, ऐसे निर्देश पदाधिकारियों को दिये.
साथ ही उन्होंने शिंदे सरकार की योजना जनता तक पहुंचाये व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करें, ऐसा भी आवाहन उपस्थित शिवसेना पदाधिकारियों से किया. समिक्षा बैठक में शिवसैनिक नीरज नागे, गजानन अरबट, शंकरराव खंडारे, आदित्य खंडारे, अनिकेत कोलमकर, तुषार चौधरी, महेश वांदे, संदीप वरघट, सागर करंडे, अशोक वानखडे, चैतन्न ब्रोंद्रे, सागर साखरे, अजय वानखडे, आशीष बोरखडे, सुनील शिंदे, गणेश वानखडे, नारायण गावंडे, नारायण चव्हाण, विनय गावंडे, विनोद साखरे, प्रशांत जाधव, सागर जेठे, गणेश साबले, शंकर भारसाकले, अजय धोत्रे, श्यामराव साखरे, गणेश गावंडे, सूरज पाचखडे, स्वप्निल मात्रे, प्रवीण लसनपुरे, दिनेश अरबट, आकाश पुंडकर, नागेश कांबे, दिनेश वडतकर, अभिजीत प्रांजले, सचिन कोरडे, प्रतील लाजुरकर, दीपक कावनपुरे, राहुल भुंबर, गणेश धुराटे, सुभाष साखरे, सुधाकर काठोले, गोपाल काठोले, राजेश चंदन, उमेश राउत उपस्थित थे.