अमरावती

संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण के लिए कक्ष स्थापित

अमरावती/ दि. 10-जिले में संभावित बाढ स्थिति की जानकारी तथा इसके तहत संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण के लिए जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 जून से 24 घंटे नियंत्रण कक्ष शुरु किया गया है. तथा 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वाहन यंत्रणा तैयार रखने की सूचना दी गई है, यह जानकारी जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग ने दी है. 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्रस्तर पर स्वास्थ्य दस्ते का विविध स्थानों पर वॉच रहेगा. जिले के मेलघाट व कुछ तहसील में बाढ स्थिति निर्माण होती है. संभावित बाढ स्थिति को ध्यान में रखते हुए आवश्यक उपाय योजना स्वास्थ्य विभाग ने की है. स्वास्थ्य केंद्र सहित तहसील व जिलास्तर पर दक्षता पथक का नियोजन किया है. पर्याप्त दवा का स्टॉक उपलब्ध किया है. स्वास्थ्य केंद्र के लिए संक्रामक रोग प्रतिबंधक औषधि तथा पर्याप्त सर्पदंश प्रतिबंधक टीके का स्टॉक उपलब्ध है.

Related Articles

Back to top button