अमरावती में इकोनॉमिक जोन विश्वस्तरीय डाटा सेंटर की स्थापना करें
डॉ. स्मिता सूर्यवंशी व प्रा. दिेनेश सूर्यवंशी मांग
अमरावती/दि.13– जिले की बौध्दिक क्षमता व बुध्दिमता पलायन को रोकने के लिए विविध रोजगार क्षमता स्टार्टअप पर आधारित पाठ्यक्रम शुरू किए गये. केंद्र सरकार ने सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर के क्षेत्र में भी कदम रखा है. देश के तीन स्थानों पर सेमी कंडक्टर उत्पादन क्षेत्र के लिए अमरावती में इलेक्ट्रॉनिक एक्सपर्ट प्रोसेसिंग जोन शुरू किया जाए, साथ ही राज्य का सबसे बडा विश्व स्तरीय डाटा सेंटर अमरावती में स्थापित करें, इसके लिए शिवाई एज्युकेशन सोशल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्बारा प्रयास किया जायेगा. साथ ही आनेवाले समय में उप मुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस को इन दोनों उपक्रम को शुरू करने के लिए अनुरोध किया जायेगा. ऐसी जानकारी शिवाई एज्युकेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ. स्मिता सूर्यवंशी व सचिव प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने दी.
स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए दिनेश सूर्यवंशी ने कहा कि अनुकूल वातावरण होने े के कारण ईप्झ की स्थापना करना आसान होगा. स्थानीय स्तर पर रोजगार निर्मिति होगी. साथ ही क्षेत्र का विकास करने में आसानी होगी. शिवाय एजुकेशन सोशल और मेडिकल फाउंडेशन संस्था द्बारा 2023-24 में सुशील सूर्यवंशी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एडवांसपेंट व भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज फॉर यूजी एंड पीजी कोर्सेज विद मिलेनियम स्किल इनोवेशन इनक्यूबैशन एंड रिसर्च इन दो महाविद्यालय की स्थापना की गई है. दोनों महाविद्यालय को संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की मान्यता प्राप्त है. संभाग में अब तक विद्यार्थियों के लिए 7 रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें पहले ही वर्ष में 61 विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ है. इसके अलावा महाविद्यालय द्बारा कॉटन ऑरेंज सोयाबीन डेल्टा ऑर्गनाइजेशन की स्थापना की गई है. आगामी 15 अगस्त से इस संस्था का कामकाज आरंभ होगा. अमरावती मैनेजमेंट एसोसिएशन शिवाई एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 21 अगस्त को विविध चरणों में आयोजित कार्यक्रम के तहत पहले चरण में शिक्षा संस्था प्रतिनिधि प्राचार्य औद्योगिक संस्था प्रतिनिधि व्यापारी संगठन प्रतिनिधि पालक व हेलो मीडिया प्रतिनिधियों के लिए चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा शिवाई संस्था द्बारा संचालित महाविद्यालय में विविध पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश प्रक्रिया जारी होने की जानकारी भी दी.