अमरावती

स्थालातंरित पशुओं को तहसील में चराई पर पाबंदी

राज्यमंत्री कडू के पत्र पर तहसीलदार ने दिए आदेश

चांदूर बाजार/ दि.24 – तहसील के पशुओं को चारे की किल्लत का सामना करना पड रहा है. साथ ही स्थालातंरित पशुओं के संपर्क में आने से उन्हें संसजन्य रोग का भी सामना करना पड रहा है. इस संदर्भ में तहसील के पशुपालकों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू से मुलाकात कर उन्हें निवेदन सौंपा था.
निवेदन में कहा गया था कि, बाहर से आने वाले पशुओं की चराई तहसील में कायमस्वरुपी बंद की जाए. पशु पालकों के निवेदन की दखल लेकर राज्यमंत्री कडू ने जिला पशु संवर्धन अधिकारी को पत्र देकर इस संदर्भ में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे. पशु संवर्धन अधिकारी की रिपोर्ट पर चांदूर बाजार के तहसीलदार धीरज स्थूल ने तहसील में कायमस्वरुपी स्थालातंरित पशु की चराई पर पाबंदी लगा दी है. ऐसे आदेश भी तहसीलदार व्दारा जारी किए गए अब आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई किए जाने की जवाबदारी पटवारी, ग्रामपंचायत व पुलिस प्रशासन को सौंप दी गई है.

Related Articles

Back to top button