अमरावतीमहाराष्ट्र

पीडब्ल्यूडी की ओर से दिव्यांग सहायता कक्ष की स्थापना

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को चुनाव संबंधी दी जाएगी जानकारी

अमरावती/दि.29– भारत चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार पीडब्ल्युडी (पर्सन विथ डिसेबिलिटी) के काम करने जिला चुनाव अधिकारी अमरावती की ओर से नोडल अधिकारी जया राऊत की नियुक्ती की गई है. पीडब्ल्यूडी अंतर्गत विविध उपक्रम चलाकर दिव्यांग सुलभ मतदान के लिये विविध प्रकार के कामकाज किए जा रहे है.
आगामी लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने सक्षम नाम से मोबाईल एप दिव्यांग व वयोवृध्द मतदाताओं को(85 वर्ष से अधिक) सुलभ तरीके से मतदान करने के लिए मदद मिल सके इसके लिए तैयार किए गए है. इसी तरह गुरुवार को दिव्यांग विभाग जिल समाज कल्याण कार्यालय जिला परिषद में दिव्यांग सहायता कक्ष शुरू किया गया. दिव्यांग सहायता कक्ष का उद्घाटन जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, नोडल अधिकारी जया राऊत के हाथों किया गया. इस समय नोडल अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर व पीडब्ल्युडी नोडल सहाय्यक पी.डी.शिंदे, पंकज जी. मुदगल, एस.एस.गायगोले, पवन साबले, भारत राऊत, नीरज तिवारी व जिला परिषद के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
दिव्यांग सहाय्यता कक्ष में मतदान केंद्र की जानकारी व मतदान केंद्र का स्थान, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधा व मतदान अधिकारी का संपर्क जांच उपलब्ध किया गया है. इस स्थान पर दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव आयोग व्दारा पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए दी गई सुविधा के बारे में कुछ अडचन रहने से उनका निराकरण करने के लिए दिव्यांग सहायता कक्ष में भेट देने का आवाहन जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी अमरावती व पीडब्ल्यू नोडल अधिकारी अमरावती ने किया है.

Related Articles

Back to top button