अमरावती

रामकृष्ण क्रीडा महाविद्यालय में इको क्लब की स्थापना

अध्यक्ष पद पर ओम डबरे का चयन

अमरावती/ दि.4– विद्यार्थियों की पर्यावरण के संदर्भ में जनजागृती हो इस उद्देश्य को लेकर श्री रामकृष्ण क्रीडा महाविद्यालय में हाल ही में ईको क्लब की स्थापना की गई. क्लब में अध्यक्ष सचिव व ग्रुप लीडर पदों के लिए साक्षातकार लिए गए. जिसमें 15 से 20 विद्यार्थी उपस्थित थे.
उनमें से इन पदों के लिए चयन किया गया. जिसमें ओम डबरे, का अध्यक्ष पद पर वैष्णवी ठाकरे का टे्रझरर, संपदा काकडे का सचिव पद पर तेजस घोरे, सावन रंगारी, हर्ष चानपुरकर, हर्षदा पाटिल, रेणुका कोकाटे का ग्रुप लीडर पद पर चयन किया गया. सभी पदाधिकारियों का महाविद्यालय की ओर से अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई. इस समय प्राचार्या मोहोड, उपप्राचार्या करमरकर व सभी प्राध्यापक उपस्थित थे.

Back to top button