अमरावती/दि.17 – स्थानीय साईनगर स्थित ज्येष्ठ नागरिक संघ के सभागृह में हरिना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी व सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में साईनगर शाखा का उद्घाटन किया गया. जिसमें साईनगर शाखा संयोजक पद पर श्री साईबाबा विद्यालय के सहायक शिक्षक ज्ञानेश्वर टाले के नाम को घोषणा कर सर्वानुमति से चयन किया गया.
हरिना फाउंडेशन विगत दस वर्षों से दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिये व देहदान अवयवदान के क्षेत्र में अविरत कार्यरत है. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में साईनगर प्रभाग की नगरसेविका रेखा भूतडा, ज्येष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष प्रताप शिवणकर, हरिना फाउंडेशन के संयोजन समिति सदस्य चंद्रकांत पोपट,राजेन्द्र वर्मा,2021 के आयोजन समिति के अध्यक्ष सारंग राऊत, संयोजिका प्रा. मोनिका उमप, गजानन महाराज मंदिर समिति अध्यक्ष पेठकर उपस्थित थे. शाखा संयोजक ज्ञानेश्वर टाले ने साईनगर शाखा सदस्यों के नाम की घोषणा की,जिनमें डॉ. सचिन बगडे, जयश्री अय्यंगार, विशाल तराल, हुकूमचंद माने,ज्योती सरोगी,रामसिंग चव्हाण,शशिकांत डांगे, प्रफुल्ल शेंडे,अभिजित कालबांडे व दुर्गा खंडालकर के नामों की घोषणा की गई.
कार्यक्रम में सतीश कडू, कविता राठी, अमोल इंगले, कैलास रंगारी, नितिन भेंडे,प्रभाकर पाटील, उद्धव किटकुले, मनोज राठी, रामप्रसाद गिल्डा,नंदकिशोर लोहाना,नरेश सोनी, संगीता राठी, अशोक दुलानी, बलराम उत्तमणी, सुखदेव राखोंडे, शरद कासात, अजय टाके, धीरज गांधी,रश्मी नावंदर,मुकेश लोहिया,कमलकिशोर मालानी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.संचालन हरिना फाउंडेशन के पदाधिकारी राजेन्द्र वर्मा ने व आभार प्रदर्शन साईनगर शाखा समन्वयक राजेश येवले ने किया.