अमरावती

संत गुणवंत बाबा जयंती पर की मूर्ति की स्थापना

जन्मोत्सव निमित्त दिंडी पालखी सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती-/दि.21 स्थानीय नया बायपास रोड स्थित विश्वप्रभु संत गुणवंत बाबा डोमनशेष बाबा दरबार टेकड़ी में श्री संत गुणवंत बाबा जन्मोत्सव मनाया गया. संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत 18 सितंबर की सुबह 10.30 बजे आशियाना क्लब पंचवटी से संत गुणवंत बाबा डोमनशेष बाबा दरबार टेकड़ी मंदिर तक संत श्री की पालखी निकाली गई. पश्चात दोपहर 1 बजे नगरसेवक अजय गोंडाणे के हाथों संत गुणवंत बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.
संत गुणवंत बाबा की 89 वीं जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत 18 सितंबर की रात 9 बजे चिखली सावंगी की संत गुणवंत महाराज भजन मंडली व अवधुती भजन मंडल द्वारा भजनों का कार्यक्रम हुआ. वहीं 19 सितंबर की दोपहर 12 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की सफलतार्थ मंदिर के संचालक प्रफुल्ल खोब्रागडे, व्यवस्थापक धनराज पवार, एड. चंद्रसेन गुडसुंदरे, नगरसेवक अजय गोंडाणे, कार्यक्रम के आयोजक कैलाश दांडेकर, जानराव दांडेकर, माणिकराव नितनवरे, जयराम पवार,नारायण कोकाटे, प्रल्हाद ढोके, सतीश उर्फ गोलु वेतालकर,मनिष बाबु उर्फ घोडेस्वार,सुनील शेलके, सुनील देवकर,सुनील मुधोलकर, श्रीकांत माटे, सुमेध वाहाणे, सुमेध थोरात,शरद वानखडे, कमलेश जाधव, सागर चोलकर, दीपक पवार, बंडु चौधरी, अजय मुधोलकर, सागर पवार, राजेश उर्फ नादो भोंगले, आनंद वासनिक, शेकजी शेख, सहआयोजक पांडुरंग गुंडकर, राजेन्द्र वाघमारे, मंगेश इंगोले, सोहन कुरिल, रोहित पानतावणे, भगवान दांडेकर,रवि पवार सहित महिला मंडल की मंगला भोंगले,सोनु भोंगले,वंदना अर्जुने,आरती रोडगे, रेनुका पवार,ज्योती पवार, ज्योती जाकर्डे,किरण शेलके,अनिता शेलके,शीतल शेलके,मनिषा वेतलकर, दुर्गा पवार आदि ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button