अमरावती

अनिल शिरभाते के निवास पर महालक्ष्मी की स्थापना

सांसद रामदास तडस ने लिया दर्शन का लाभ

पूर्व पार्षद रतन डेंडुले ने किया स्वागत
अमरावती-/ दि. 5 स्थानीय अंबागेट समीप निवासी अनिल शिरभाते के निवास स्थान पर श्रध्दा भक्ति के साथ महालक्ष्मी की स्थापना की गई. जिसमें रविवार को सांसद रामदास तडस ने उनके निवासस्थान पर पहुंचकर माता महालक्ष्मी के दर्शन का लाभ लिया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद रतन डेंडुले ने सांसद तडस का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया.
सांसद रामदास तडस ने विधिविधान के साथ महालक्ष्मी माता के दर्शन का लाभ लिया. इस समय पूर्व पार्षद संजय शिरभाते, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर, विपिन पिसे, दीपक भुते, वैभव बिजवे, कुशल बिजवे, आयुष डेंडुले, अमोल आगाशे, चंद्रशेखर जावरे, सागर शिरभाते आदि उपस्थित थे.

Back to top button