अमरावती

ग्राहक शिकायत निवारण आयोग में मध्यस्थता केन्द्र की स्थापना

एड. कलंत्री व एड. मराठे की मध्यस्थता सदस्य के रूप में नियुक्ति

अमरावती/दि.28 – स्थानीय जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग में महाराष्ट्र राज्य ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. संतोष काकडे के हस्ते जिला ग्राहक शिकायत निवारण आयोग ने मध्यस्थता केन्द्र की ग्राहक सुरक्षा कानून 2019 के प्रावधानों के अनुसार स्थापना की गई तथा एड. नंदकिशोर कलंत्री व एड. डॉ. रविन्द्र उल्हास मराठे की मध्यस्थता सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है.
महाराष्ट्र राज्य ग्राहक शिकायत निवारण आयोग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. संतोष काकडे ने राज्य ग्राहक शिकायत निवारण आयोग परिक्रमा खंडपीठ अमरावती में गत 21 जनवरी को परिक्रमा खंडपीठ का कामकाज लिया. आयोग के प्रभारी अध्यक्ष ने अमरावती कार्यालय का निरीक्षण करके कामकाज की समीक्षा की तथा आयोग के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया.
इस प्रसंग पर उपस्थित वकील बंध्ाुओं ने आयोग के प्रभारी अध्यक्ष को परिक्रमा खंडपीठ अमरावती के कामकाज को नियमित करने के संबंध में विनती की. आयोग के प्रभारी अध्यक्ष ने भी कामकाज नियमित करने का आश्वासन दिया. उसी प्रकार हर माह में आयोग का कामकाज न्यूनतम एक दिन चलाए जाने का विश्वास दिलाया. आगामी 18 फरवरी को आयोग परिक्रमा खंडपीठ का कामकाज होने की बात कही.
इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष सुदाम देशमुख, सदस्य शुभांगी कोंडे, जिला न्यायालय के ज्येष्ठ सदस्य एड. रामपाल कलंत्री, एड.अलसपुरकर, एड. बाबरेकर, एड. बिजवे, एड. नंदकिशोर कलंत्री, एड. डॉ. रविन्द्र उल्हास मराठे, श्रीमती उताणे, सुरदसे, विजय कोकाटे, हेडाऊ रोडगे, श्रीमती मुले, अमित मरसकोल्हे, प्रवीण रोडगे, सिपाही पंडित, मालवेकर सहित अन्य वकील बंध्ाु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button