जिलाधिकारी कार्यालय में माध्यम कक्ष की स्थापना
जिलाधिकारी ने की चुनाव विषयक विविध कक्ष की जांच
अमरावती/दि.21– लोकसभा चुनाव के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय में चुनाव विषयक विविध कक्ष की स्थापना की गई. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने आज चुनाव कामकाज संबंध में स्थापित किए गये कक्ष को भेट देकर जांच की.
जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में पहली मंजिल पर जिला सूचना कार्यालय द्बारा माध्यम सनियंत्रण व प्रमाणीकरण कक्ष स्थापित किया गया है. इस कक्ष को जिलाधिकारी कटियार ने भेट देकर व्यवस्था व सुविधा की जांच की. इस कक्ष के पास ही सनियंत्रण पथक स्थापित किया गया है. उसी प्रकार इमारत में वाहन व्यवस्था कक्षा, राजस्व भवन के पास ही आदर्श आचार संंहिता विभाग, ग्राम पंचायत विभाग के पास एक खिडकी कक्ष को भी जिलाधिकारी को भेंट देकर जांच की. स्थापित किए जानेवाले विविध कक्ष द्बारा चुनाव विषयक कामकाज विहित समय में जिम्मेदारी व पारदर्शक तरीके से करने की सूचना कटियार ने इस समय दी. इस समय संबंधित सभी नोडल अधिकारी से संवाद साधा.
इस समय आचार संहिता के नोडल अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, तहसीलदार नीलेश खटके, खर्च सनियंत्रण पथक के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, माध्यम सनियंत्रण व प्रमाणीकरण कक्ष के नोडल अधिकारी अपर्णा यावलकर, सहायक सूचना अधिकारी सतीश वाघमारे, खर्च सनियंत्रण पथक के सहायक नोडल अधिकारी विजय देशमुख इस समय उपस्थित थे.