अमरावती

मनपा में आपत्ति निवारण कक्ष की स्थापना

सभी यंत्रणा समन्वय रखकर काम करें- डॉ. आष्टीकर

अमरावती/दि.30– मौसम विभाग ने इस वर्ष अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है. बरसात काल में आपदा निवारण की दृष्टि से मनपा की सभी यंत्रणाओं को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर सभी यंत्रणाओं से समन्वय रखकर काम करने के निर्देश मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने जारी किये. मनपा द्बारा आपत्ति निवारण कक्ष की स्थापना की गई है. उपायुक्त सुरेश पाटील के नेतृत्व में यह आपदा निवारण कक्ष कार्यरत रहेगा. 30 सितंबर तक 24 घंटे यह कक्ष कार्यरत रहेगा. ऐसी जानकारी भी मनपा द्बारा दी गई.
अमरावती मनपा अंतर्गत सभी 5 झोन के सहायक आयुक्तों को प्रभाग अंतर्गत आपत्ति निवारण कक्ष का प्रमुख नियुक्त किया गया है. मनपा के विविध विभागों आपत्ति व्यवस्थापन नियोजन तैयार करना, बचाव पथकों की स्थापना, नालों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुचारु रखना, शहर के संभाव्य बाढग्रस्त क्षेत्रों पर नजर रखना, दवाईयों की आपूर्ति, ब्लिचिंग पॉउडर व रोग प्रतिबंधक नियोजन, आपातकालीन स्थिति में लोगों की रहने की व्यवस्था करना, जर्जर इमारतों को खाली कराना आदि जिम्मेदारियां आपदा निवारण कक्ष को सौंपी गई है. आपातकालीन कक्ष के लिए जरुरी साहित्य उपलब्ध कराये गये है. वाहन चालक, बचाव साहित्य का नियोजन किया गया है. सभी विभाग प्रमुख अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण इमानदारी से निभाएं, सभी आपसी समन्वय रखकर काम करें, यह निर्देश भी डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दिये है.

Related Articles

Back to top button