दर्यापुर तहसील के 10 गांव में ‘एक गांव एक गणपति’स्थापना
दर्यापुर, बनोसा और बाभली में 40 सार्वजिनक मंडल
दर्यापुर/दि.9-दर्यापुर पुलिस थाना अंतर्गत इस वर्ष बनोसा, बाभली और दर्यापुर ऐसे तीन शहर मिलकर कुल 40 गणेश मंडलों ने सार्वजनिक गणपति की स्थापना की है. थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के 10 गांवों में एक गांव एक गणपति की स्थापना की गई है. उपविभागीय पुलिस अधिकारी गुरुनाथ नायडू के मार्गदर्शन में थानेदार सुनील वानखडे ने दर्यापुर शहर में शांति व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए आह्वान किया है. इसके लिए सभी मंडलों व ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है. गणेश स्थापना दिन बेहद अनुशासनबद्ध तरीके से मनाया गया. प्रत्येक गणपति मंडल ने नियमों का पालन करते हुए गणेश स्थापना की. दस दिवसीय गणेश उत्सव उत्साह और शांतिपूर्ण मनाया जाए, यह अपेक्षा थानेदार सुनील वानखडे ने व्यक्त की. दर्यापुर टाउन में कुल 16 तथा बनोसा टाऊन में 19 और बाभली शहर में पांच गणपति की स्थापना की गई है. तथा ग्रामीण विभाग के कुल दस गांव में एक गांव एक गणपति संकल्पना पर अमल किया गया. इसमें प्रमुखता से बाल गोपाल गणेश मंडल माऊली धांडे, विदर्भ एकता गणेश मंडल नरसिंगपूर, जय बजरंग गणेश मंडल शिवर, सार्वजनिक गणेश मंडल अमला, जय हनुमान गणेश मंडल शिलोरी, जिजाऊ गणेश मंडल कलाची, जय महाराष्ट्र गणेश मंडल पनोरा, जय वीर गणेश मंडल लेहेगाव रेल्वे, अष्टविनायक गणेश मंडल सोनखास, बजरंग गणेश मंडळ टाकली का समावेश है. 16 सितंबर से गणेश विसर्जन की शुरुआत होगी. तथा 19 सितंबर तक विसर्जन समारोह संपन्न होगा, यह जानकारी खुपिया पुलिस कॉन्स्टेबल सुनील साबले ने दी.