अमरावती

साई हेरिटेज स्व.सोमेश्वर पुसतकर गणेशोत्सव मंडल की स्थापना

मंडल के अध्यक्ष बने विशाल तराल व सचिव पद पर महेश श्रीखंडकर का चयन

अमरावती-/दि.11  स्व. सोमेश्वर पुसतकर ने पहली बार निर्माण कार्य क्षेत्र में कदम रखते हुए ड्रिम प्रोजेक्ट बनाया वह यानि साई हेरिटेज. इस सोसाइटी अंतर्गत उन्होंने 250 से अधिक फ्लॅट सिस्टीम बनाकर उन्हें सकारात्मक विचारों के मनुष्यों का समूह एक ही छत के नीेेचे लाना था. लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. आज इसी साई हेरिटेज सोसाइटी में 210 फ्लॅट धारक व 12 रो हाऊस धारक निवास कर रहे हैं. विश्व महामारी कोरोना के संवरते हुए गत वर्ष साई हेरिटेज सोसाइटी में गणेशोत्सव मनाया गया. लेकिन इस वर्ष गणेशोत्सव मंडल को सोमेश्वर पुसतकर का नाम देने का प्रस्ताव विशाल तराल ने प्रस्तुत किया व गणेशोत्सव मनाने हेतु जमा हुए सभी ने गणेशोत्सव मंडल को साई हेरिटेज स्व. सोमेश्वर पुसतकर गणेशोत्सव मंडल अमरावती ऐसा नाम देने का निश्चय किया.
इस समय श्रीमती पुसतकर, बेटा रेवण पुसतकर व वैभव दलाल द्वारा नाम के लिए मंजूरी देते ही इस मंडल की कार्यकारिणी घोषित की गई. कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रुप में विशाल तराल, उपाध्यक्ष पद पर विशाल देशमुख व विशाल ठाकरे,सचिव-महेश श्रीखंडकर, सहसचिव-सचिन जाधव,मोरेश्वर द्राव्येकर,कोषाध्यक्ष शुक्राचार्य माने, अमोल लोंढेकर, कार्यकारिणी सदस्य के रुप में सुरज कोठाले, उमेश पाथरकर,सुदेश काचवे,सागर छांगाणी,सुचित ठाकरे, मार्गदर्शक-मनिष शिवणकर, प्रसाद व्यालेकर का चयन किया गया. इसके साथ ही इस वर्ष सर्वत्र स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते समय भारतीय नागरिक के रुप में गणेशोत्सव-2022 इस संकल्पना पर मनाया जाएगा.वहीं साई हेरिटेज परिवार द्वारा 75 वर्षे स्वातंत्र्याची,काही सोनेरी पान अमरावतीच्या इतिहासाची इस भव्य दिव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी नवनिर्वाचित अध्यक्ष विशाल तराल ने दी. सभा के लिए योगेश वडजीकर, मिलिंद कोल्हे, प्रसाद व्यालेकर व अनुप गेडाम ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button