अमरावती

दस्तूर नगर में ‘सखी मंच’ की स्थापना

समाज के उत्थान हेतु महिलाओं की शानदार पहल

  • ‘मेरा गांव बदल रहा है’ उपक्रम का प्रारंभ

अमरावती/दि.24 – महिलाओं को संगठन मजबूती हेतु और समाज की उन्नति में एक कदम आगे बढाना चाहिए. इस सोच के साथ दस्तूर नगर परिसर की महिलाओं को एकत्रित कर गुरुवार को दस्तूर नगर सखी मंच की स्थापना की गई. इस मंच व्दारा आगामी समय में ‘मेरा गांव बदल रहा है’ इन उपक्रमों के जरिये ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठन से जोड कर उनके विचार एवं कार्यों का समाज हित में लाभ लिया जायेगा.
स्थानीय दस्तूर नगर चौक स्थित समाज मंदिर में गुरुवार को महिलाओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत गणेश स्तुति से की गई. दस्तूर नगर महिला पंचमंडल की सदस्य शानोबाई घुंडियाल, विषनाबाई वासरानी, देवीबाई खत्री, मीमीबाई नथानी, लज्जाबाई खत्री, विषनाबाई सायता, गुराबाई तरडेजा, सीताबाई घुंडियाल, ईश्वरीबाई हासवानी, मायाबाई तुवड, मोहिनीबाई शर्मा, नंदाबाई शर्मा व रिध्दि मोरडिया आदि का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. सम्मान समारोह के बाद महिलाओं के नये संगठन के गठन की रुपरेखा निर्धारित कर दस्तूर नगर सखी मंच की स्थापना की गई. मंच में शामिल होने कई महिलाओं ने स्वयंस्फूर्ति से अपने नाम लिखवाये. जिनमें किरण दादलानी, वर्षा तरडेजा, लक्ष्मी तरडेजा, वंदना गगलानी, छाया तरडेजा, सुलक्षणा खत्री, रजनी मतानी, जान्हवी, कुकरेजा, वंदना पोपली, साक्षी हासवानी, रश्मि कुकरेजा, मुस्कान हासवानी, गायत्री हासवानी, रीना कुकरेजा, राखी कुकरेजा, वंदना खत्री, हर्षा दादलानी, सोनी दादलानी, रश्मि कापडी, गीता गगलानी, अनीता हरवानी, रेणु वर्मा, किरण वर्मा, अनीता खत्री, अंजू खत्री, नीलम तरडेजा, रोमा तरडेजा, रेश्मा कापडी, संगीता मेहता, संगीता कुंजवानी, चंदा घुंडियाल, नैना घुंडियाल, पायल गेही, दुर्गा कापडी, रिध्दि मोरडिया, प्रमिला तरडेजा, ज्योति तरडेजा, अनीता गगलानी, ज्योति वासरानी, श्वेता पोपली शिखा कुकरेजा, सीमा उत्तराधी, दिशा उत्तराधी, रिंकू अरोरा, सरला वर्मा, संगीता वर्मा, इशिका गुलानी, मनीषा कुकरेजा, अंकिता मतानी, निशा गगलानी, चंचल मेहता का समावेश रहा. इस बैठक में परिसर की 200 से अधिक महिलाएं शामिल हुई.
बैठक को सफल बनाने के लिए विमल खत्री, डॉ. ममता दादलानी, कीर्ति वाधवानी, रश्मि दादलानी, कोमल तरडेजा, मयूरी घुंडियाल, नेहा उत्तराधी, रिंकू पोपली, डॉ. शिल्पा दारा, नीलम अरोरा, रीना तरडेजा, रेखा कुकरेजा, माधुरी खत्री ने महत प्रयास किये. साथ ही इस अवसर पर पूज्य पंचायत दस्तूर नगर के जयप्रकाश हासवानी, राधेश्याम गगलानी, सुनील मेहता, अशोक खत्री, संजय कुकरेजा, संतोष कापडिया, गिरीश कुकरेजा, बबन कापडी, नंदलाल गेही, विजय तरडेजा, गोकुल महाराज, सुनील दादलानी, सुरेंद्र पोपली, सुखदेव तरडेजा, सुरेंद्र खत्री द्वारा सखी मंच की स्थापना हेतु दिये गये सहयोग के लिए सभी महिला सदस्यों ने पूज्य पंचायत दस्तूर नगर के प्रति आभार ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button