ईंटभट्टी कामगारों के बच्चों के लिए स्कूल की स्थापना
सहारा ग्रामविकास संस्था के पहल

* पोषण आहार सहायता और लायंस क्लब अमरावती प्रीमियम का सहयोग
अमरावती/दि.13-समाज के वंचित वर्ग को शिक्षा का प्रकाश देने की एक अनुकरणीय पहल शोभा तायडे और गुणवंत तायडे दंपति ने की है. उन्होंने कोंडेश्वर से अंजनगांव बारी रोड पर ईंटभट्टी मजदूरों के बच्चों के लिए एक स्कूल शुरू किया है, ताकि शिक्षा के माध्यम से इन बच्चों का भविष्य संवार सकें. इस शैक्षणिक सत्र के दौरान इन विद्यार्थियों के पोषण आहार की जिम्मेदारी सहारा ग्रामविकास बहुउद्देशीय संस्था, अमरावती की संचालक सुरेखा पेठे ने उठाई है. उन्होंने अनाज और आवश्यक सहायता प्रदान करने की पहल की है. इस कार्य में लायंस क्लब, अमरावती प्रीमियम के संजय देशमुख, राज छाबड़ा तथा लायंस क्लब, अमरावती के अन्य पदाधिकारियों ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है.
इस अवसर पर समाजकार्य महाविद्यालय, अमरावती के पूर्व प्राचार्य दिलीप काले और रोडे उपस्थित रहे और इस सराहनीय पहल को समर्थन दिया. शिक्षा और पोषण के इस संयुक्त प्रयास से ईंटभट्टी मजदूरों के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य के नए द्वार खुलेंगे और यह शैक्षिक अभियान और अधिक विस्तृत होगा, ऐसा विश्वास व्यक्त किया गया. इस समय लायन्स क्लब अमरावती प्रिमियम के सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ.निक्कू खालसा, प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, संजय देशमुख, राज सिंघ छाबड़ा, हर्षद जावरकर, आशीष पेटे, मनीष दारा, रोहित खुराना, रविश सरवैया, राजेश छाबड़ा, डॉ. रोहन देशमुख उपस्थित थे.