प्रल्हादपुर में भक्तिभाव से ‘शिवलिंग’ मूर्ति की प्रतिष्ठापना
नगर में पालकी प्रदक्षिणा, भजनी मंडल हुए सहभागी
चांदूर बाजार / दि.१७ –तहसील के प्रल्हादपुर परिसर के वॉर्ड क्रमांक ५ में शिवाजी नगर स्थित हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं को आस्था स्थल है. इस मंदिर के बाजू में शिव मंदिर का निर्माण हो, ऐसी इच्छा परिसर के श्रद्धालुओं की थी. सभी भक्तों ने एकजुट होकर शिवमंदिर का निर्माण करने की शुरुआत की. श्री स्वामी समर्थ सेवा व बालसंस्कार केंद्र ने पूजन का विधिवत कार्यक्रम कर १३ मार्च को शिवलिंग मूर्ति की प्रतिष्ठापना की. इसके पूर्व मूर्ति की पालकी शोभायात्रा निकालकर नगर प्रदक्षिणा की गई. पालकी के रथ को प्रकाशमान कर सजाया गया था. पालकी प्रदक्षिणा में परिसर के भजनी मंडल में सहभागी होकर भजन प्रस्तुत किए. हर चौक में पालकी पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी. शोभायात्रा मार्ग को महिलाओं ने रंगोली से सजाया था. दूसरे दिन शिवलिंग मूर्ति की शिवाजी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास जलाधिवास, धान्याधिवास, ग्रामदेवता पूजन कर विधिवत शिवलिंग की प्रतिष्ठापना की गई. पश्चात शिवाजी नगर के गणमान्य नागरिक सुरेश चौधरी व शोभा चौधरी के हाथों शिवलिंग पूजन व होम हवन किया गया. समारोह के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया. यह समारोह शिवाजी नगर की महिला मंडल व वॉर्ड के ग्रामपंचायत सदस्य तथा नागरिकों के सहयोग से संपन्न हुआ.