अमरावती

सिकलसेल मार्गदर्शन कॉल सेंटर की स्थापना

सिकलसेल बीमारी को लेकर की जायेगी जनजागृति

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – सिकलसेल बीमारी को लेकर जनजागृति करने के लिए सिकलसेल संघ अमरावती की ओर से सिकलसेल मार्गदर्शन कॉल सेंटर बनाया गया है. यहां बता दे कि इस कॉल सेंटर के जरिए राज्य की जनता को सिकलसेल बीमारी की जानकारी फोन के जरिए देकर सिकलसेल बीमारी निर्मूलन के लिए मदद करना,विवाह पूर्व व विवाह पश्चात सिकलसेल बीमारी के संबंध में जानकारी देना, सिकलसेल मरीज व वाहक को समुपदेशन, सिकलसेल मरीजों को मिलनेवाली शासकीय योजना के विषय में मार्गदर्शन करना, सिकलसेल मरीज व उनके रिश्तेदारों को बीमारी के संबंध में संपूर्ण जानकारी देना आदि . इसके लिए मार्गदर्शन का समय सुबह ११ से शाम ५ बजे तथा रविवार को बंद रहेगा. संपर्क ८१७७८९६२५७ इस कार्यक्रम में सिकलसेल संघ के अध्यक्ष गोवर्धन भगत, उपाध्यक्ष अशोक भोरे, सचिव दीवाकर मेश्राम, रोहित दुफारे, विष्णु बोर्ड साहब, बाबाराव राऊत, रजत वानखडे,बापुराव वासनिक, इरफान अली, प्रफुल्ल खडसे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button