
अमरावती/ दि.13-सत्याग्रह फोरम (मंच) द्वारा हाल ही में शहर के भीडभाड वाले स्थानों पर पानपोई की स्थापना की गई. इस कार्य में ओशो संस्था सक्रिय रुप से कार्य करेगी ऐसी जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हेमंत भांडे ने दी है. शहर के विविध स्थानों जैसे तहसील के पास डाकघर, भूतेश्वर चौक पर पाणपोई की स्थापना की गई. सत्याग्रह फोरम व्दारा जल्द ही शहर के अन्य इलाकों मेें भी पाण पोई की स्थापना की जाएगी. जनसामान्य को आधारभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सत्याग्रह फोरम तथा ओशो संस्था व्दारा यह अभिनव उपक्रम चलाया जा रहा है.
इस अवसर पर बालासाहब बोंडे (सामाजिक कार्यकर्ता), हेमंत भांडे (ओशो सोसायटी के अध्यक्ष),गजानन जीरापुरे,भूषण सुने, सागर आडे, नीेलेश खापरकर, अनिल गुर्जर, विनोद ढोंडे, संजू पाटिल, गजू गफने, राजू सोनोने, विजय तांबे, वीरेंद्र तांबे, देव इंगले सर, पवन सर, समीर सर, पुरुषोत्तम भाऊ , दत्ता भाऊ आदि उपस्थित थे.