अमरावतीमहाराष्ट्र

युवाहित मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थी संगठन की स्थापना

जिप विश्रामगृह में हुई बैठक

अमरावती/दि.10-जिला परिषद विश्रामगृह में 8 दिसंबर को मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थी पदाधिकारियों की बैठक युवा नेता प्रकाश दादा साबले की अध्यक्षता में हुई. मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थी उम्मीदवारों को विद्यावेतन बढोतरी व अवधि बढाकर प्रशिक्षणार्थी विविध सरकारी आस्थापना पर जिस स्थान पर कार्यरत हुए है, उन्हें वहां पर कार्यरत रखा जाए, यह मांग बैठक में रखी गई. अमरावती जिले में लगभग 7200 प्रशिक्षणार्थी आस्थापना पर कार्यरत होने से उनकी विविध मांगों के संदर्भ में आवाज बुलंद करने के लिए युवा सहयोगी आकाश गढपाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संगठन स्थापित की है. तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थी रोजगार योजना शुरु करने पर संगठन की ओर से अभिनंदन किया गया. राज्यस्तरीय युवाहित मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थी संगठन के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष पद पर युवा नेता व युवाओं की आवाज बुलंद करने वाले प्रकाश दादा साबले का चयन किया गया. इस समय ओम चित्रकार, ऋषिकेश माहुरे, नीलेश भोगल, स्वरूप अंबाडकर, मधुसूदन पारिसे, कार्तिक टवलारे, प्रणिता गोटे, अक्षय सरोदे उपस्थित थे.

Back to top button