अमरावतीमहाराष्ट्र

4 मार्गों की इस्टीमेट फाइल गायब, नालियों के काम का इस्टीमेट जगह पर ही तैयार

लोकशाही दिन पर मनपा के अभियंता पर नागरिकों का आरोप

* तत्काल कार्रवाई के दिये निगमायुक्त ने आदेश
अमरावती/दि.4– मनपा के सोमवार को सुबह 11 बजे हुए लोकशाही दिन पर नागरिकों ने विविध समस्या रखी. नई और पुरानी 24 में से 10 शिकायतोंपर सुनवाई हुई. इसमें 4 मार्गों के इस्टीमेट की फाइल गायब होना, प्रत्यक्ष जगह का जायजा न करते हुए नालियों के काम का इस्टीमेट तैयार करना, अतिक्रमण धारकों से शासकीय जगह पर सीसीटीवी लगाने का मनमाना कारोबार, मंगल कार्यालय होटर्ल्स के पास पार्किंग न रहने से यातायात में होने वाली दुविधा आदि महत्व के विषयो पर नागरिकों ने रोष व्यक्त कर मनपा प्रशासन को घेरा. इस अवसर पर कुछ पुरानी और कुछ नई शिकायतों पर सुनवाई कर उसे निपटाने का प्रयास किया गया.
शहर के दस्तूर नगर व राजापेठ झोन के प्रभाग नं-10, 11, 18, 20 का डामर रोड का निर्माण करने का प्रस्ताव इस्टीमेट सहित प्रशासकीय मंजूरी के लिए निर्माण विभाग के पास 2023 में दिया था. उसे दो साल बितने के बावजूद यह काम नहीं हुआ है. क्योंकि आश्चर्यजनक रुप से इन चारों मार्ग के इस्टीमेट की फाइल गायब होने का आरोप पूर्व पार्षद प्रमोद पांडे ने लोकशाही दिन पर किया. इसकी निर्माण विभाग ने भी पुष्टि की. साथ ही पांडे ने दस्तूर नगर से फरशी स्टॉप की एक नाली का काम भी नहीं किया गया है. यह भी बकाया और कहा कि, इस जगह पर बैठकर इस्टीमेट तैयार किया गया. प्रत्यक्ष में जिस स्थान पर नाली करना है. वहां से केबल जाने की बात अभी ध्यान में आयी है. इस कारण यह काम ठप पडा है. विमल नगर से सुभाष कालोनी में खडीकरण का काम नहीं होने पर रोष व्यक्त किये जाने के बाद मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने इस प्रकरण में कार्रवाई के निर्देश झोन व निर्माण विभाग के अभियंता को दिये. पश्चात झोन-2 के अभियंता व निर्माण विभाग में एक पखवाडे के भीतर तीनों काम शुरु करने का आश्वासन इस अवसर पर दिया.

* शासकीय जगह पर अतिक्रमण कर नाला किया बंद
महाजनपुरा में एक व्यक्ति ने शासकीय जगह पर अतिक्रमण किया. साथ ही यहां से बहने वाला 500 मीटर नाला भी बंद कर दिया. इस बाबत नागरिकों द्वारा शिकायत करने के बाद मनपा के दल ने अतिक्रमण जमींदोज किया. उसके बावजूद भी अतिक्रमणधारक ने उस जगह पर पोल गाडकर वहां सीसीटीवी लगाये. यह कैमेरे लगाना उचित नहीं है. इस तरह शासकीय जमीन का दुरुपयोग कितना उचित है, ऐसा परिसर के नागरिकों द्वारा मनपा प्रशासन से सवाल किये जाने के बाद आयुक्त ने यह प्रकरण पुलिस के पास सौंपने के निर्देश दिये.

* मंगल कार्यालय और होटल पर वाहनों की पार्किंग न रहने से समस्या
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंगल कार्यालय व होटल के पास वाहनों का पार्किंग न रहने से सडकों पर वाहन पार्किंग किये जाते है. इस कारण यातायात में दुविधा निर्माण होती है और नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पडता है, ऐसी शिकायतें नागरिकों द्वारा किये जाने के बाद मनपा आयुक्त ने सहायक संचालक नगररचना विभाग को इस बाबत पूछताछ कर जवाब मांगा. पश्चात सभी को नोटिस भेजने की जानकारी दी गई. कुछ लोगों ने वाहनों की पार्किंग तैयार करना शुरु किया है और कुछ लोग प्रक्रिया में लगे है, ऐसा भी बताया गया.

Back to top button