अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्व उत्पन्न में कमी आने का अनुमान

खर्च में कटौती करने आयुक्त ने विभाग प्रमुखों को दिया निर्देश

अमरावती/दि. 14- मनपा में वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है. इस वर्ष के बजट पत्र में राजस्व आय की बाजू कम रहने की बात आय की स्थिति को देखते हुए लगभग स्पष्ट होने लगी है. ऐसे में यदि आय कम होती तो भी आवक की बाजू भरपूर रहे, इस बात के मद्देनजर खर्च में कटौती करने का निर्देश मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे द्वारा सभी विभाग प्रमुखों के नाम जारी किया गया है.
बता दें कि, गत वर्ष 2024-25 में 472 करोड रुपयों की राजस्व आय होने का अनुमान था. वहीं अब आगामी 31 मार्च तक अमरावती मनपा को आर्थिक वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट तैयार करना है. जिसे ध्यान में रखते हुए कल गुरुवार 13 फरवरी को मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने मनपा के सभी विभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में विभाग निहाय निधि की मांग व प्रावधान को लेकर चर्चा की गई. संपत्ति कर ही मनपा की आय का सबसे प्रमुख स्त्रोत है. ऐसे में संशोधित कर निर्धारन पर स्थगिती आने तथा पुरानी दरों से ही कर वसूल किए जाने का परिणाम मनपा की राजस्व आय पर हुआ है. इसके साथ ही बाजार परवाना विभाग व नगर रचना विभाग से भी मनपा को आय की अपेक्षा होती है. मनपा को होनेवाली कुल आय तथा खर्च को देखते हुए इस बार का बजट गत वर्ष की तुलना में कम कीमत का रहने का अनुमान है. संशोधित संपत्ति कर निर्धारण के चलते मनपा की आय 150 करोड तक पहुंच जाने की संभावना बनी थी. जो अब संशोधित दरों को स्थगिती मिलने के चलते 90 करोड तक नीचे आ गई है. इसके साथ ही बाजार परवाना विभाग के व्यापार संकूलों के किराया करार का निर्णय नहीं हो सका है. वहीं मनपा का आस्थापना खर्च 52 फीसद से कहीं अधिक है तथा आय की तुलना में दायित्व का आंकडा बढा है. ऐसे में इस वर्ष मनपा की आय के कम रहने का पूरा अनुमान है. ऐसे में आयुक्त सचिन कलंत्रे ने सभी विभाग प्रमुखों को खर्च में कटौती करने का निर्देश जारी किया है. साथ ही विभाग प्रमुखों द्वारा की गई निधि की मांग को पूर्ण करने हेतु उन्हें आय बढाने में सहयोग देने का निर्देश भी दिया है.

* वर्ष 2024-25 की राजस्व आय
मनपा दर व कर            – 395.55 करोड
शास्ती                         – 20.30 करोड
अनुदान व अंशदान       – 48.16 करोड
अन्य                           – 9.48 करोड
कुल राजस्व आय         – 472.49 करोड

Back to top button