अमरावती

सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में इकॉथॉन का आयोजन ११ को

पर्यावरण पूरक नॅशनल लेवल प्रोजेक्ट कॉम्प्टीशन

* विजेताओं को पुरस्कार दिए जायेंगे
अमरावती / दि.९-सिपना अभियांत्रिकी व तकनीकी महाविद्यालय द्वारा नैशनल लेव्हल प्रोजेक्ट कॉमपेटिशन इकॉथोन का आयोजन सोमवार, ११ अप्रैल को किया गया है. इस कार्यक्रम में उद्घाटक जी.एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर के डॉ. गोपाल साखरकर तथा सर्वेश मराठे, प्रेसीडेंट अरण्यम कन्झरवेशन सोसायटी व सातपुडा फाउंडेशन के संचालक किशोर रिठे उपस्थित रहेंगे.
पर्यावरण की हानि को ध्यान में रखकर उस पर पर्यावरणपूरक उपाय योजना व नई नई संकल्पना को अधिक महत्व देने के द़ृष्टिकोण से इस प्रोजेक्ट कॉम्पीटीशन का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रकृति का समतोल रखने के लिए तकनीकी ज्ञान पर आधारित उसका निराकरण करना जरूरी है.
इस स्पर्धा में विजेताओं को ४० हजार रूपये नगद रकम तथा पुरस्कार दिया जायेगा. इस स्पर्धा में देशभर के विविध महाविद्यालय की टीम ने सहभाग दर्ज किया है. अत: अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहने का आवाहन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे ने किया है.

Back to top button