![Eunuchs-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/6-17-780x470.jpg?x10455)
-
पुलिस निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.24 – कुछ युवाओं द्वारा झूठे आरोप लगाते हुए किन्नरों के खिलाफ अपराध दर्ज कराये गये. जिसे तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए. साथ ही जो लोग शहर में नकली किन्नर बनकर घुम रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग कुछ किन्नरों ने बडनेरा पुलिस थाने में पहुंचकर की.
इन किन्नरों का कहना रहा कि, शहर में नकली किन्नर बनकर घुमनेवाले लोगों की वजह से असली किन्नरों को भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में असली किन्नरों के खिलाफ दर्ज मामले को वापिस लेते हुए नकली किन्नरों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि, विगत 18 मार्च को बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई थी कि निंभोरा परिसर में तृतीय पंथियों ने दो युवकों को नग्न करने के साथ ही उनके बाल काट दिये थे और उनका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी. पश्चात कुछ युवकों ने बडनेरा थाने पहुंचक तृतीय पंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं इस मामले से अपना कोई लेना-देना नहीं रहने की बात करते हुए असली किन्नरों के खिलाफ दर्ज मामले को वापिस लेने की बात कही और नकली किन्नरोें के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
- जिन नकली तृतीयपंथियों के खिलाफ शिकायत दी गई है, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे. किंतु इस मामले को लेकर असली किन्नरों का कोई लेना-देना नहीं है. अत: इसमें हमें न लपेटा जाये.
– गुड्डी उर्फ रेखा पाटील
किन्नर गुरू - किन्नर समाज के कुछ लोग बडनेरा पुलिस थाने में आये थे. जिन्होंने अपनी मांगों का निवेदन हमें सौंपा है. हम इस पर आवश्यक कदम उठा रहे है.
– संजय आत्राम
उपनिरीक्षक, बडनेरा पुलिस स्टेशन