ई.व्ही. बस – शिवशाही का टिकट रहेगा समान
महीने भर इलेक्ट्रिक बस के लिए प्रतीक्षा करनी होगी

अमरावती/ दि. 26-एसटी विभाग में पहले चरण में 16 से 25 इलेक्ट्रिक एसटी बसेस मिलेगी. यह बस एससी रहेगी. उसी प्रकार इसमें वायफाय, टीवी की भी सुविधा रहेगी. इस इलेक्ट्रिक बस की टिकट शिवशाही की तरह रहेगी. ऐसी जानकारी एसटी महामंडल के प्रशासन की ओर से दी गई है. अभी तक तपोवन में एसटी वर्कशॉप में 14 लेन की चार्जिंग स्टेशन के काम अभी तक पूरे नहीं हुए है. जिसके कारण इलेक्ट्रिक एसटी बस अमरावती विभाग में उपलब्ध नहीं हुई. दिवाली से पूर्व चार्जिंग स्टेशन के काम पूरे होना था. कर्मचारियों की कमी तथा काम धीमी गति से होने के कारण एक निजी कंपनी इलेक्ट्रिक स्टेशन का काम पूरा नहीं कर सकी. अमरावती सहित अन्य 6 डेपो पर भी चार्जिंग स्टेशन के काम पूरे करना है.
* अप्रैल माह से काम में ब्रेक
अमरावती, परतवाडा, मोर्शी, वरूड में अप्रैल माह तक ही ओलेट्रा कंपनी को चार्जिंग स्टेशन पूरे करना था. परंतु मानसून अधिक होने से यह काम रूक गये. लेकिन अब बारिश खत्म हो गई और ठंड शुरू हो गई. ऐसे में काम पूरा नहीं हुआ. पहले चरण में ही काम अधूरे होने से दूसरे चरण के काम भी रूक गये है.
चार्जिग स्टेशन के काम का ठेका ओलेक्ट्रा कंपनी को दिया है कर्मचारी के अभाव के कारण वे काम पूरा नहीं कर सके. आगामी 15 से 20 दिनों में चार्जिंग स्टेशन के काम पूरे होंगे. महीने भर में एसटी महामंडल के ताफे में इलेक्ट्रिक बस दर्ज होने की संभावना है.
नीलेश बेलसरे,
विभाग नियंत्रक एसटी महामंडल