अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भिखारी भी एक रुपया नहीं लेता, हम एक रुपए में फसल बीमा देते हैं

कृषि मंत्री कोकाटे का बयान विवादों के घेरे में

अमरावती /दि. 14- इन दिनों भिखारी भी एक रुपया नहीं लेता. लेकिन हमने केवल एक रुपए में किसानों को फसल बीमा का लाभ दिया है. इसके बावजूद विरोधियों द्वारा हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है, इस आशय का प्रतिपादन राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे द्वारा आज अमरावती में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान किया गया. ऐसे में अब कृषि मंत्री के ‘भिखारी’ वाले बयान को लेकर अच्छा-खासा हंगामा होने की संभावना बनती दिखाई दे रही है.
महायुति सरकार के कार्यकाल दौरान फसल बीमा योजना में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप विरोधियों द्वारा लगाया जा रहा है. जिसे लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कृषि मंत्री कोकाटे ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. साथ ही कहा कि, महायुति सरकार द्वारा शुरु की गई एक रुपए में फसल बीमा योजना का कुछ लोगों ने गलत उपयोग किया है. परंतु फसल बीमा योजना सफल होनी चाहिए और इसका लाभ किसानों को मिलना चाहिए, इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. फसल बीमा योजना को लेकर सरकार के पास कुछ अच्छे-बुरे अनुभव है. परंतु सरकार इस योजना को बंद नहीं करना चाहती. बल्कि इस योजना को कुछ संशोधन के साथ शुरु रखा जाएगा. साथ ही फसल बीमा योजना में होनेवाली गडबडीयों को टालने हेतु कुछ निर्णय भी लेने पडेंगे. जिनके बारे में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ चर्चा करनी होगी. इसके अलावा कृषि मंत्री कोकाटे ने यह भी कहा कि, फसल बीमा योजना के लाभ हेतु अन्य राज्यों के कुछ लोगों ने भी ऑनलाइन आवेदन किए थे. जिससे योजना हेतु मिले आवेदनों की संख्या काफी अधिक बढ गई थी. परंतु सभी आवेदनों की प्रत्यक्ष पडताल के बाद करीब 4 लाख आवेदन नामंजूर कर दिए गए और सरकार इसकी वजह से कहीं पर भी किसी भी दिक्कत में नहीं आई. साथ ही कृषि मंत्री कोकाटे का यह भी कहना रहा कि, कुछ एजेंसी केंद्र वालों की वजह से कुछ लोग इस तरह से आवेदन भरते है, जिसे लेकर जांच शुरु है और दोषी पाए जानेवाले लोगों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि, फसल बीमा योजना में अब बदलाव होने की भी संभावना है, तथा अब मात्र एक रुपए की बजाय 100 रुपए में फसल बीमा योजना का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है. हालांकि अल्पभूधारक किसानों को एक रुपए में ही इस योजना का लाभ दिए जाने की संभावना है. कृषि मंत्री के मुताबिक राज्य में 1 लाख 71 हजार किसानों ने फसल बीमा लिया है. जिसमें से 85 फीसद किसान अल्पभूधारक है.

Back to top button